EVM News: जानें Rahul Gandhi के आरोपों पर NDA के नेताओं ने क्या कहा | Elon Musk On EVM
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 17 Jun 2024 09:40 AM (IST)
EVM Controversy after Elon Musk Post: देश में फिर से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) का जिन्न बोतल से बाहर आ चुका है. इसे लेकर तमाम बयानबाजी और चर्चाएं हो रही हैं. एक बार फिर से ईवीएम की जगह बैलेट पेपर की माग उठने लगी है. इस बार यह बहस और मांग नेशनल नहीं, बल्कि इंटरनेशनल हो चुकी है. दरअसल, इस बहस की शुरुआत हुई है दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क के एक एक्स पोस्ट से. इस पोस्ट में मस्क ने ईवीएम के हैक होने और इसे हमेशा के लिए खत्म करने की बात कही है. उनके इस पोस्ट के बाद कांग्रेस के राहुल गांधी, सपा के अखिलेश यादव और कई अन्य दलों के नेता भी ईवीएम के मुद्दे पर आक्रमक हो गए हैं.