Kathavachak Assault: इटावा में कथावाचक की पिटाई का नया वीडियो आया सामने, सियासत गरमाई!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 02 Jul 2025 11:18 AM (IST)
उत्तर प्रदेश के इटावा में कथावाचकों की पिटाई के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। 21 जून को दादरपुर में दो कथावाचकों की पिटाई का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि इटावा के जसवंतनगर क्षेत्र से एक और कथावाचक की पिटाई का मामला सामने आया है। यह घटना 17 जून की है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जसवंतनगर के जनकपुर गांव में कथावाचक पंकज उपाध्याय की पिटाई की गई। उनके परिवार का आरोप है कि गांव के यादव परिवार के लोगों ने ब्राह्मण कथावाचक पंकज उपाध्याय की पिटाई की। हालांकि, गांव वालों का कहना है कि पंकज उपाध्याय नशे में थे और उन्होंने एक महिला से छेड़खानी का प्रयास किया, जिसके बाद उनकी पिटाई हुई। पंकज उपाध्याय के परिवार का दावा है कि उन्हें मिर्गी का दौरा पड़ा था और वे मदद मांगने के लिए महिला के पास गए थे। इस मामले में किसी भी पक्ष ने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। दोनों पक्षों का मानना है कि यह एक गलतफहमी का नतीजा था। वीडियो वायरल होने के बाद इस घटना पर राजनीति शुरू हो गई है। भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी पर जातिगत विद्वेष फैलाने का आरोप लगाया है, जबकि समाजवादी पार्टी ने भाजपा पर समाज में नफरत फैलाने का आरोप लगाया है। समाजवादी पार्टी का कहना है कि "भाजपा वो सत्ता के लिए धर्म को धर्म से जातियों को जातियों से लड़ाती हो, समाज में नफरत घोलने का काम अगर कोई कर रहा है तो भारतीय जनता पार्टी कर रही है।"