पाइप से लीक होते पानी ने बनाया बर्फ का पहाड़, देखिए
ABP News Bureau | 31 Dec 2019 02:49 PM (IST)
जम्मू कश्मीर के तंगमर्ग में भारी बर्फबारी हो रही है. रास्ते में पानी का पाइप फटने से चारों तरफ पानी फैल गया लेकिन तापमान इतना कम है कि कुछ ही देर में सारा पानी बर्फ में तब्दील हो गया. देखिए मनोज वर्मा की ये रिपोर्ट.