राजस्थान का रेगिस्तान बना बर्फिस्तान ! माउंट आबू में तापमान -3 डिग्री
ABP News Bureau | 30 Dec 2019 10:12 AM (IST)
कड़ाके की ठंड ने इस बार रेगिस्तान को भी बर्फिस्तान बना दिया है . राजस्थान के माउंट आबू में पारा माइनस 3 तक पहुंचने से सबकुछ जम गया है. लगातार पांच दिन से यहां न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे बना हुआ है. माउंट आबू ही नहीं फतेहपुर, जोबनेर और चुरू में भी पारा शून्य से नीचे पहुंच चुका है. राजस्थान के 26 जिले ऐसे हैं जहां पारा 5 डिग्री सेल्सिस से नीचे हैं. कुदरत के इस कोल्ड अटैक का सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को उठा पड़ा रहा है जिनकी खड़ी फसलें पाला मारने से बर्बाद हो रही हैं. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो एक जनवरी तक माउंट आबू में ऐसी ही ठंड रहेगी.