Delhi में Pollution से लोगों का दम घुट रहा, कौन जिम्मेदार ?
ABP News Bureau | 05 Nov 2019 10:12 PM (IST)
हम देश के साढ़े चार करोड़ लोगों की तकलीफ की बात करेंगे. आज उनकी बात करेंगे जो देश के कोने-कोने से अपने घर. अपने मां-बाप से दूर अच्छी जिंदगी की तलाश में दिल्ली-एनसीआर में रह रहे हैं लेकिन अच्छी जिंदगी की तलाश में आए इन लोगों का दम घुटने लगा है. दिल्ली एनसीआर की आबोहवा इतनी जहरीली हो गई है कि हर सांस भारी पड़ रही है. दिल्ली पूछ रही है कि मैं तो ऐसी नहीं थी. मेरा ये हाल किसने कर दिया और जब मैं जहरीली हो रही थी तो जिनके पास जिम्मेदारी थी वो हाथ पर हाथ धरे बैठे क्यों रहे.