Uttar Pradesh के Shravasti में बाढ़ का कहर...नदी के बहाव में बह गए मकान
एबीपी न्यूज़ | 22 Jun 2020 12:39 PM (IST)
अभी बारिश का मौसम शुरू ही हुआ है लेकिन बाढ़ के कहर की तस्वीरें सामने आने लगी हैं. आपको तस्वीरें यूपी के श्रावस्ती की दिखाते हैं जहां देखते देखते पक्का मकान नदी में समा गया. नदी के आसपास के गांवों में पानी भर गया है, अच्छी बात है कि श्रावस्ती के अशरफ नगर में नदी की तेज धार को देखते हुए लोगों ने मकान पहले ही खाली कर दिया था.