पहाड़ों में बर्फबारी की मार; हिमाचल में येलो, जम्मू कश्मीर में ऑरेंज और उत्तराखंड में रेड अलर्ट जारी
ABP News Bureau | 13 Dec 2019 08:24 AM (IST)
पहाड़ों से लेकर रेगिस्तान और मैदान तक ठंड का प्रकोप है. कई राज्यों में तो ओले पड़े. ओले ऐसे पड़े कि किसानों की फसल बर्बाद हो गई. दिल्ली एनसीआर में भी ठड अचानक बढ़ गई. उत्तराखंड में मौसम का रेड अलर्ट जारी किया गया है. जम्मू कश्मीर में ऑरेंज अलर्ट है तो हिमाचल के कई इलाकों में यलो अलर्ट जारी किया गया है. हिमाचल में भी बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी ने ठंड बढ़ा दी है लेकिन सैलानियों के लिए ये हसीन पल है. अगर आप उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ या दूसरे ऊंचाई वाले इलाकों में रहते हैं या घूमने के लिए वहां जा रहे हैं ....तो आज और कल आपको खास तौर पर सतर्क रहना चाहिए क्योंकि मौसम विभाग ने इन इलाकों में अगले 48 घंटे तक मौसम और खराब रहने का अलर्ट जारी किया है.