Baramulla में भारी बर्फबारी से लोगों में खौफ
ABP News Bureau | 15 Jan 2020 09:06 AM (IST)
बर्फबारी खुशी से ज्यादा डर बनती जा रही है. कश्मीर के बारामुला में लोग बर्फ के बोझ से डरे हुए हैं. पता नहीं कब पहाड़ बनकर टूट पड़े. भारी बर्फबारी से श्रीनगर-बारामुला नेशनल हाईवे पर पर बुरी तरह बर्फ इकट्ठा हो गया है, हाईवे से बर्फ न हटाए जाने को लेकर लोग नाराज हैं. बारामुला में भारी बर्फबारी से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है..लगातार बर्फबारी के बाद यहां करीब 3 फीट तक बर्फ जमा हो गई है . बारामुला में आज भी तापमान माइनस 2 डिग्री रहने का अऩुमान है.