बर्फबारी से कश्मीर के झील-नाले सब जमे, जनजीवन हुआ बेहाल
एबीपी न्यूज़ | 18 Dec 2020 11:06 PM (IST)
लगातार हो रही बर्फबारी से पहा़ड़ों पर ठंड का सितम लगातार जारी है. पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के बाद तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल रही है ... आलम ये है कि कई इलाकों में पानी तक बर्फ बन जा रहा है.