Monsoon की वजह से Bihar में बाढ़ का खतरा....कैसे कर रहें हैं लोग बचने की तैयारी ?
एबीपी न्यूज़ | 06 Jul 2020 08:10 AM (IST)
बिहार में बाढ़ के लिहाज से 1954, 1974 व 2004 बहुत भयावह वर्ष रहे हैं। वर्तमान साल इन सबसे अधिक तबाहीकारक सिध्द हो सकता है। 1954 से पहले जब तक नदियों को तटबंध में नहीं बांधा गया था, पानी को बहने के लिये काफी खुली जगह मिलती थी, पानी कितना भी तेज हो जन-धन हानि बहुत अधिक नहीं होती थी