ठंड से ठिठुर रहा कश्मीर, डल झील का पानी बना बर्फ
ABP News Bureau | 27 Dec 2019 08:39 AM (IST)
कुदरत का कोल्ड अटैक पूरे उत्तर भारत पर है. कश्मीर में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक गिर गया है ऐसे में कल्पना कीजिए कि कश्मीर का हाल क्या होगा.. कश्मीर का हाल ये है कि जन्नत की धरती जम गई है... और कुदरत का ये कोल्ड अटैक अभी कई दिनों तक लोगों को निशाना बनायेगा.