Europe में तापमान बढ़ा तो लोग Beach और Park पहुंच गए...सरकार को है Corona का डर
एबीपी न्यूज़ | 26 Jun 2020 08:39 AM (IST)
नमस्ते भारत में अब वक्त है गर्मी से बिलबिलाते यूरोप का हाल दिखाने का। ब्रिटेन और फ्रांस समेत यूरोप के कई हिस्सों में भीषण गर्मी की मार है। लोग घरों से निकल कर समुद्र किनारे पहुंच रहे हैं जिससे कोरोना के फैलने का खतरा बढ़ गया है