Delhi Air Pollution: फिर दिखी NCR पर smog की चादर, कई जगह AQI 400 के पार
ABP News Bureau | 05 Nov 2020 10:31 AM (IST)
सर्दी बढ़ने के साथ ही प्रदूषण का स्तर भी खराब होता जा रहा है। दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में प्रदूषण गंभीर के श्रेणी में पहुंच गया है। NCR, वसुंधरा गाज़ियाबाद में AQI मीटर के अनुसार *397 यानि कि खतरनाक स्तर बना हुआ है।