Encounters In J&K : एनकाउंटर पर फारुख अब्दुल्ला को रविशंकर प्रसाद की नसीहत | Breaking
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 03 Nov 2024 01:04 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने दो एनकाउंटर के दौरान तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। ये एनकाउंटर अलग-अलग स्थानों पर हुए; पहला श्रीनगर में खानयार इलाके में, जबकि दूसरा अनंतनाग में हुआ। आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने कार्रवाई की। इस घटनाक्रम पर पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने इसे उमर सरकार के खिलाफ एक साजिश करार दिया और कहा कि आतंकवादियों को मारने की बजाय उन्हें पकड़कर पूछताछ की जानी चाहिए। इस बयान पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा कि ऐसे बयानों से सरकार की मेहनत को कम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों की कार्रवाई में किसी भी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।