ENBA अवॉर्ड्स में ABP न्यूज की धूम, मिला बेस्ट चैनल का अवॉर्ड
एबीपी न्यूज़ | 04 Apr 2021 09:15 AM (IST)
ENBA अवॉर्ड्स में ABP न्यूज की धूम, बेस्ट चैनल का अवॉर्ड, सुमित अवस्थी को बेस्ट एंकर अवॉर्ड. एबीपी न्यूज ने 25 अवॉर्ड्स जीतकर खबरों की दुनिया में एक बार फिर अपना झंडा गाड़ दिया है, एबीपी न्यूज ने एक बार साबित कर दिया है कि खबरों के मामले में उससे बेहतर कोई नहीं .