Emergency 50th Anniversary: BJP का 'संविधान हत्या दिवस', Congress बोली 'अघोषित Emergency'!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 25 Jun 2025 07:10 PM (IST)
आज आपातकाल की पचासवीं वर्षगाँठ है, जिस पर मोदी कैबिनेट ने इसे संविधान हत्या दिवस बताते हुए प्रस्ताव पास किया और पीएम मोदी ने अपने अनुभव साझा किए। गृहमंत्री अमित शाह ने इमरजेंसी डायरी किताब का विमोचन किया और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इसे इतिहास का धब्बा बताया। वहीं कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि पिछले 11 साल से देश में अघोषित आपातकाल लगा हुआ है और विपक्ष ने मौजूदा स्थिति को "आपातकाल का बाप" बताया।