Elon Musk Biography: इलॉन मस्क की 10 बड़ी कहानियां | Elon Musk Twitter Deal
ABP News Bureau | 29 Oct 2022 01:41 PM (IST)
अगर मन में कुछ करने का जज्बा हो...तो बड़ी से बड़ी मुश्किल भी आसान हो जाती है.. ये कहानी ऐसे ही बेजोड़ जज्बे और जुनून से जुड़ी है...जिसने एक मिडिल क्लास मैन को वर्ल्ड बिलेनियर बना दिया... ये दास्तां उस शख्सियत की है जो किसी परिचय का मोहताज नहीं... ये कहानी दुनिया के सबसे रईस और टेस्ला चीफ इलॉन मस्क की है.