Electrocution Murder: दिल्ली में रिश्तों का कतल, पत्नी-प्रेमी ने Karan को दिया Current!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 19 Jul 2025 01:50 PM (IST)
दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में 13 जुलाई को कर्णदेव नाम के शख्स की करंट लगने से मौत हुई थी. पुलिस जांच में अब इस मामले में नया मोड़ आया है. दरअसल, 16 जुलाई को करण के भाई कुणाल ने पुलिस से इस हादसे की जांच की गुहार लगाई. पुलिस को मृतक की पत्नी सुष्मिता पर शक हुआ. सख्ती से पूछताछ करने पर सुष्मिता टूट गई और अपने एक दोस्त से प्रेम संबंधों का खुलासा किया. सुष्मिता ने पुलिस के सामने पूरी कहानी बताई कि कैसे उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर करण को साजिश के तहत मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. साजिश का खुलासा तब हुआ जब करण के भाई कुणाल ने शक जताया और पुलिस को जांच के लिए कहा. पुलिस ने सुष्मिता से पूछताछ की, जिसमें उसने अपने प्रेम संबंध और प्रेमी के साथ मिलकर साजिश रचने की बात कबूल की. ग्राफिक्स के जरिए बताया गया कि पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर प्लान बनाया, पति को पहले नींद की गोली दी, फिर नींद में करंट के झटके दिए गए, जिससे पति की मौत हो गई. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि मौत हादसा नहीं, हत्या थी. पुलिस की सख्ती पर आरोपी पत्नी ने प्रेमी के साथ साजिश की बात कबूल कर ली. यह मामला दिल्ली के उत्तम नगर में सामने आया है, जिसमें पत्नी पर अपने पति करण को करंट देकर मौत के घाट उतारने का आरोप है. यह वारदात उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की. परिवार वालों को पहले बताया गया था कि करण की मौत हो गई है, लेकिन मौत की वजह नहीं बताई गई थी. परिवार वाले करण को अस्पताल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस को सूचना मिलने पर जांच शुरू हुई. इस पूरे मामले में करण के भाई के हाथ एक मोबाइल लगा, जिससे मौत की वारदात की साजिश का खुलासा हुआ.