Bihar Breaking: Darbhanga में Muharram जुलूस में 50 लोग झुलसे, हाई-टेंशन तार से टकराया Tazia
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 06 Jul 2025 07:54 AM (IST)
बिहार के दरभंगा से एक बड़ी खबर सामने आई है जहाँ मुहर्रम के मौके पर एक बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि मुहर्रम का जुलूस निकालते समय कई लोग हाई-टेंशन बिजली की तार की चपेट में आ गए। करेंट लगने की वजह से 50 लोग झुलस गए, जिससे चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया। यह हादसा तब हुआ जब मुहर्रम का जुलूस निकल रहा था और ताज़िया हाई-टेंशन तार से टकरा गया। ऐसा ही एक और हादसा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से भी सामने आया है। लखनऊ में मुहर्रम के जुलूस के दौरान फुल मंडी चौक पर बिजली के खंभे में करेंट आ गया। इस घटना में दो लोग करेंट लगने से झुलस गए। दोनों घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, दोनों युवकों की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। यह हादसा भी तब हुआ जब मुहर्रम का जुलूस निकल रहा था और ताज़िया एक हाई-टेंशन तार से टकरा गया, जिससे पोल में करेंट आ गया और लोग झुलस गए। इन घटनाओं ने मुहर्रम के जुलूसों के दौरान सुरक्षा उपायों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।