Elections 2024: 'यहां पानी नहीं..धर्म के नाम पर होती है चुनावी लड़ाई..' - संभाजीनगर की जनता
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 09 Apr 2024 03:37 PM (IST)
आज एबीपी की महा भारत एक्सप्रेस महाराष्ट्र के संभाजीनगर पहुंची..यहां जनता ने वो चुनावी मुद्दे बताए जिनके नाम पर वोट पड़ेंगे...संभाजीनगर में पानी की समस्या से जूझ रहे हैं लोग..वहीं कुछ लोगों का ये भी कहना है की यहां हमेशा धर्म के नाम पर चुनावी लड़ाई होती है..