Elections 2024: बिहार के मोतिहारी से PM Modi का विपक्ष पर प्रहार ! | Bihar Politics | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 21 May 2024 01:00 PM (IST)
ABP News: पीएम मोदी ने बिहार से इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला बोला. पीएम ने कहा, देश अब आपकी मनमानी, आपकी इच्छा से नहीं चलता. भारत के लोगों की नजर में मोदी एक चिड़चिड़ा व्यक्ति हो सकते हैं...लेकिन मोदी देश के दिल में हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने बिहार के पूर्वी चंपारण पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा. इतना ही नहीं पीएम मोदी ने अखिलेश यादव के वाराणसी वाले बयान का भी जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा, 4 जून को जनता खुद को जनता का माई-बाप समझने वाले इन लोगों को ऐसी करारी हार देगी कि दुनिया देखती रह जाएगी.