Elections 2024: हमीरपुर में किन चुनावी मुद्दों पर वोट देगी जनता? | Himachal Pradesh
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 15 May 2024 06:18 PM (IST)
ABP News: हिंदुस्तान में चार चरण के चुनावी रण खत्म होने के बाद NDA हो या फिर INDIA ..दोनों तरफ का कॉन्फिडेंस हाई नजर आ रहा है.. सीटों को लेकर दोनों तरफ गठबंधन के अपने अपने दावे हैं..कोई अभी से बहुमत की बात कर रहा है..