Elections 2024: SP में शामिल हुए बाहुबली चंद्र भद्र सिंह उर्फ़ सोनू सिंह, अखिलेश यादव ने किया स्वागत
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 22 May 2024 10:20 AM (IST)
अब यूपी की सियासत से बड़ी खबर...सुल्तानपुर से पूर्व विधायक और बाहुबली चंद्र भद्र सिंह उर्फ़ सोनू सिंह ने समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली है..पार्टी में शामिल होने के बाद उन्होंने अखिलेश यादव से भी मुलाकात की..आपको बता दें कि बाहुबली सोनू सिंह और मेनका गांधी के बीच अदावत बेहद मशहूर है... abp न्यूज़ से खास बातचीत के दौरान सोनू सिंह ने कहा कि अगर अपने लोगों के लिए लड़ना बाहुबल है तो मैं बाहुबली हूं..अगर मैं अपराधी हूं तो पांच साल मेनका सांसद रहीं..पांच साल उनके बेटे सांसद रहे, तब तो उन्हें मुझमें कोई कमी नहीं दिखी...सोनू सिंह ने ये भी कहा कि जनता हिसाब बराबर करेगी..