Loksabha Election 2024: पूर्वांचल की चुनावी लकीर..कुशीनगर से मोदी फैक्टर | PM Modi | Breaking News
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 21 May 2024 11:27 PM (IST)
Loksabha Election 2024: कुछ मुद्दे ऐसे हैं..जो इलेक्शन वाली ट्रेडमिल पर है..हिंदू मुसलमान, राम मंदिर, पाकिस्तान, पीओके, आरक्षण-संविधान..और अब रोहिंग्या..ये ऐसे मुद्दे हैं..जो सरपट दौड़ रहे हैं..खटाखट ..चकाचक..फटाफट..ठकाठक..और कुछ ऐसे हैं जिन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूर है..जैसे महंगाई-बेरोजगारी, जनता से संवाद, बेहतर स्वास्थ शिक्षा, जनता के स्थानीय मुद्दे..और बेहतर बुनियादी ढांचा..जोशीले बयान में ये पीछे रह जाते हैं.. गोरखपुर से लगभग 50 किमी पूर्व में मौजूद...कुशीनगर...यूपी का वो शहर..जिसे किसी पहचान की जरूरत नहीं...महात्मा बुद्ध का नाम कई देशों को जोडता है...शांति का संदेश देता है...लेकिन चुनावी माहौल में नेताओं के लिए जनता का संदेश क्या है...इस बार लड्डू कौन खाएगा...किसका मुंह मीठा होगा..दोनों हाथ से जीत का स्वाद कौन चखेगा..