Parliament Monsoon Session: 'वोट चोरी' के आरोपों से EC की Credibility पर सवाल, विपक्ष हुआ एकजुट
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 11 Aug 2025 06:46 PM (IST)
टीवी डिबेट में चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर तीखी बहस हुई। विपक्ष ने आयोग पर गंभीर आरोप लगाए, जिसमें चंडीगढ़ में कैमरे पर वोट चोरी का मामला और दिल्ली में वोटर लिस्ट से छेड़छाड़ के आरोप शामिल हैं। विपक्ष का कहना है कि चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति प्रक्रिया में बदलाव से आयोग की साख गिरी है। विपक्ष के 300 सांसदों के चुनाव आयोग जाने का भी जिक्र हुआ, जिस पर एक प्रतिभागी ने सांसदों के साथ 'आपराधिक' व्यवहार का आरोप लगाया। एक प्रतिभागी ने कहा, "आज चुनाव आयोग की क्रेडिबिलिटी हो चुकी है।" भाजपा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि विपक्ष हार के बाद चुनाव आयोग पर सवाल उठा रहा है। दिल्ली के चुनाव परिणामों का भी जिक्र किया गया, जहाँ भाजपा को हार मिली थी। बहस में बिहार और महाराष्ट्र में वोटर लिस्ट से जुड़ी गड़बड़ियों पर भी चर्चा हुई। भाजपा ने विपक्ष के 'एक व्यक्ति, एक वोट' के बयान पर भी सवाल उठाए।