Election 2024: सुपौल में RJD ने बढ़ाई Congress की मुश्किलें? | ABP News | Lok Sabha Election |
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 28 Mar 2024 10:47 AM (IST)
लोकसभा चुनाव का एलान हो गया है...वहीं बिहार में पूर्णिया और सुपौल सीट पर घमासान मचा है...आरजेडी पप्पू यादव को पूर्णिया और सुपौल सीट देने के लिए राजी नहीं है...आरजेडी ने पूर्णिया से अपना उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया है...ऐसे में कांग्रेस की मुश्किलें और बढ़ गई .