Election 2024: मायावती के करीबी ने BJP में शामिल होते ही Mukhtar Ansari पर किया बड़ा खुलासा | ABP
एबीपी न्यूज, वेब डेस्क | 21 May 2024 04:44 PM (IST)
Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के बीच पूर्व आईपीएस अधिकारी प्रेम प्रकाश आज मंगलवार को बीजेपी पार्टी में शामिल हो गए हैं...बताया जा रहा है कि पूर्व आईपीएस अधिकारी बसपा सुप्रीमो मायावती के भी करीबी अफसरों में रहे हैं...उनके बीजेपी में आने से पार्टी के बसपा के वोटबैंक में सेंध लगाने में मदद मिलेगी...प्रेम प्रकाश दलित समाज से आते हैं. ऐसे में उन्हें बीजेपी में शामिल कराने की कवायद के भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा हैं...उन्होंने ABP न्यूज से कहा कि मुख्तार को लाते समय लोगों को अंदेशा था कि गाड़ी पलटेगी लेकिन, हम कभी भी उसके हिस्सेदार नहीं बने मेरा मानना है कि कानून के मुताबिक ही काम होना चाहिए.