Jammu के शिक्षाविद ने प्राण प्रतिष्ठा से पहले श्रीराम के नाम का एक तारा रजिस्टर करवाया
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 12 Jan 2024 11:47 PM (IST)
22 जनवरी को रामलला भव्य मंदिर में विराजमान होंगे लेकिन इससे पहले ही भगवान श्री राम के नाम का एक तारा आसमान में जगमगा रहा है। जम्मू के शिक्षाविध ने भगवान श्री राम के नाम का एक तारा रजिस्टर कराया है, जो अंतरिक्ष में ड्रैगन ऑसिलेशन में दिखाई देगा। यह है जम्मू के शिक्षाविध रूपेश मेसन। 22 जनवरी को रामलला भव्य मंदिर पर विराजमान होंगे लेकिन उससे पहले ही रूपेश ने अंतरिक्ष में एक तारा भगवान श्री राम के नाम रजिस्टर कर लिया है। दरअसल,