Apology Demand: 'माँ-बहनों' पर 'गाली' से Bihar में 'गुस्सा', Rahul से माफी की मांग!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 04 Sep 2025 01:02 PM (IST)
इस रिपोर्ट में देखिए दिन की दो बड़ी खबरें. एक तरफ, पूर्व क्रिकेटर Shikhar Dhawan ऑनलाइन बेटिंग एप्लीकेशन से जुड़े एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच का सामना कर रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, ED ने Dhawan को पूछताछ के लिए बुलाया है ताकि ऑनलाइन गेमिंग और बेटिंग से संबंधित इस मामले में और जानकारी जुटाई जा सके. वहीं दूसरी ओर, बिहार में एक चुनावी बयान पर राजनीतिक विवाद छिड़ गया है. एक टिप्पणी को नरेंद्र मोदी की माता और सभी 'माँ-बहनों' का अपमान बताते हुए पूरे बिहार में आक्रोश है. माता जानकी की धरती कहे जाने वाले बिहार में लोग इस बयान पर राहुल से नैतिक रूप से माफी मांगने की मांग कर रहे हैं. यह मामला चुनावी वर्ष में एक बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है.