Hemant Soren को लेकर कोर्ट में ED का नया खुलासा... क्या है व्हाट्सएप मैसेज की कहानी ?
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 09 Feb 2024 06:40 PM (IST)
संसद में यूपीए सरकार के करप्शन पर आए श्वेतपत्र की और साथ ही एक पूर्व सीएम के व्हाट्सअप मैसेज की। जिसमें छिपी है करप्शन की कहानी। पहले बात यूपीए गठबंधन के साथी झारखंड मुक्ति मोर्चा से जुड़े पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की जो घोटाले के आरोप में मुख्यमंत्री पद गंवा चुके हैं। अब जेल में हैं.. लेकिन जांच एजेंसी ईडी अपनी जांच आगे बढ़ाती जा रही है।कोर्ट में पेश रिपोर्ट में नए खुलासे हुए है।व्हाट्सऐप मैसेज में करप्शन के कोडवर्ड का दावा किया गया है