Gurugram: 2 घंटे की बारिश में डूबी हाईटेक सिटी गुरुग्राम, करंट लगने से सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत | ABP Report
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 10 Jul 2025 11:14 PM (IST)
एबीपी न्यूज़ पर आप देख रहे हैं एबीपी रिपोर्ट, जिसमें आज चार बड़ी खबरें विस्तार से दिखाई जा रही हैं. धर्मांतरण के आरोपी छंगुर और उसके करीबियों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिकंजा कसा है. ED 100 करोड़ रुपये की संपत्ति के दस्तावेज इकट्ठा कर रही है और ठिकानों पर तीसरे दिन भी बुलडोजर अक्शॅन जारी है. उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जिसमें 1000 से ज्यादा पुलिस केंद्र और 70,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती शामिल है. पूरे रूट की निगरानी CCTV और ड्रोन कैमरों से की जा रही है. मुरादाबाद में कांवड़ रूट पर ढाबों की जांच के दौरान नया विवाद सामने आया है, जहाँ 'नीलकंठ' नाम के ढाबे का मालिक शराफत हुसैन निकला. प्रशासन के निर्देश के बाद ढाबे का नाम बदला गया है. मैदान से लेकर पहाड़ तक बारिश और बाढ़ का कहर जारी है, जिससे देहरादून, मंडी, कठुआ, पलवल, गुरुग्राम, दिल्ली, श्रीगंगानगर और रेवाड़ी जैसे कई इलाकों में जनजीवन प्रभावित हुआ है. गुरुग्राम में लगातार बारिश से सड़क धंस गई, जिसमें एक ट्रक फंस गया. गुरुग्राम में भारी बारिश के बाद शहर में जलभराव की स्थिति बन गई. लोगों ने बताया कि सिर्फ 1 घंटे की बारिश के बाद ही सड़कें पानी से भर गईं और गाड़ियां बंद हो गईं. प्रशासन की लापरवाही को लेकर लोगों में गुस्सा देखा गया. नगर निगम और बिजली विभाग पर सवाल उठाए गए. बिजली विभाग की लापरवाही के कारण एक नौजवान की जान चली गई. गुरुग्राम की सड़कों पर भरे पानी के बीच बिजली के खंभों में करंट दौड़ रहा था. दिल्ली के रहने वाले ग्राफिक डिजाइनर अक्षत की मौत बिजली के खंभे को छूने से हो गई. परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि अक्षत करीब 10-15 मिनट तक तड़पता रहा. इस घटना में दो गायों की भी मौत हुई. उत्तर प्रदेश में कांवड़ मार्ग पर 70,000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जाएगा. 1222 पुलिस केंद्र, 29,454 CCTV और 395 ड्रोन से निगरानी की जाएगी. 1845 जल सेवा केंद्र और 829 चिकित्सा शिविर भी बनाए गए हैं. योगी सरकार ने कांवड़ मार्ग पर 11 से 23 जुलाई तक मांस और शराब की बिक्री पर रोक लगा दी है. दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने भी दिल्ली में कांवड़ मार्ग पर मांस की दुकानें बंद रखने की बात कही है. मुजफ्फरनगर पुलिस ने 1200 से ज्यादा बदमाशों को नोटिस भेजा है. उत्तराखंड के हरिद्वार में 14 से 23 जुलाई तक सभी स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे और पढ़ाई ऑनलाइन मोड में होगी. बारिश से जुड़ी अन्य घटनाओं में उत्तराखंड के देहरादून में पानी के तेज बहाव में एक व्यक्ति बहते-बहते बचा. मध्य प्रदेश के दमोह में एक बस उफनते नाले में जाने से बची, जिसमें 20 यात्री सवार थे. ड्राइवर को हिरासत में लिया गया. हरियाणा के रेवाड़ी में सरकारी अस्पताल के अंदर पानी भर गया, जिससे मरीजों को परेशानी हुई. उत्तर प्रदेश के महोबा में एक प्राइमरी स्कूल में हर साल पानी भरता है. हिमाचल प्रदेश में बाढ़ और भूस्खलन से अब तक 85 लोगों की मौत हो चुकी है और 35 लोग लापता हैं. देहरादून में शराब के नशे में गाड़ी नदी में उतारने वाले युवक तैरकर बाहर आ गए. बिहार के सुपौल में अवैध संबंधों के शक में दबंगों ने एक भतीजे से उसकी चाची की मांग में जबरन सिंदूर भरवा दिया और दोनों को पीटा. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. मुंबई में एक 3 साल का मासूम बच्चा लापता होने के 12 घंटे बाद एक महिला की मदद से अपने परिवार से मिल गया. मलेशिया में पुलिस का एक हेलिकॉप्टर पानी में क्रैश हो गया, जिसमें सवार पांच पुलिसकर्मियों को बचा लिया गया. उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें बिजली कटौती पर सवाल पूछने पर 'जय श्री राम' के नारे लगने लगे. उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में धर्मांतरण के धंधे में लिप्त छंगुर बाबा की अवैध संपत्तियों पर कार्रवाई जारी है. प्रशासन ने छंगुर बाबा के बचे हुए अवैध हिस्से को ध्वस्त कर दिया है. जांच में सामने आया है कि छंगुर बाबा ने धर्मांतरण के जरिए 100 करोड़ रुपये से अधिक की विदेशी फंडिंग हासिल की थी. यह पैसा 40 अलग-अलग बैंक खातों में जमा किया गया था. प्रवर्तन निदेशालय (ED) और उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधी दस्ता (ATS) इस मामले की जांच कर रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, छंगुर बाबा ने नागपुर और पुणे में भी जमीनें खरीदी थीं. यूपी एटीएस अब छंगुर बाबा और नसरीन समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाने की तैयारी में है, जिसके बाद उनकी सारी संपत्ति जब्त कर ली जाएगी. पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे होने की उम्मीद है. इस बात की जानकारी हुई है कि लगभग 15 वर्षो से यह गैंग वहाँ कार्य कर रहा था. काफी बड़ी संख्या में धर्मांतरण कराया है. यह भी पता चला है कि छंगुर बाबा नेपाल सीमा पर इस्लामिक दावा सेंटर और मदरसे खोलने की तैयारी में था.