ED Raids: Bhupesh Baghel के घर ED का छापा, 'राजनीतिक' हुआ मामला!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 18 Jul 2025 09:38 AM (IST)
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापा मारा है। भूपेश बघेल ने स्वयं सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, "ईडी आ गई है।" यह पहली बार नहीं है जब भूपेश बघेल के घर पर ED ने कार्रवाई की है। इससे पहले भी महादेव ऐप और शराब घोटाले से जुड़े मामलों में ED भूपेश बघेल और उनके बड़े बेटे से कई बार पूछताछ कर चुकी है। ED दफ्तर में भी उन्हें कई बार तलब किया गया है। इस बार की छापेमारी शराब घोटाले की जांच से जुड़ी बताई जा रही है। भूपेश बघेल ने इस कार्रवाई को राजनीतिक बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि आज विधानसभा का आखिरी दिन था और वे 'थपेड़ों की कटाई' का मुद्दा उठाने वाले थे, जिसे रोकने के लिए यह कार्रवाई की गई है। इस मामले को लेकर कांग्रेस अब छत्तीसगढ़ में एक बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी में है। ED के अधिकारी तीन गाड़ियों में भूपेश बघेल के निवास पर पहुंचे हैं और कागजात खंगाल रहे हैं।