ED Raids: Anil Ambani के ठिकानों पर तीसरे दिन भी कार्रवाई, Mumbai दफ्तर में जांच जारी
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 26 Jul 2025 10:14 AM (IST)
उद्योगपति अनिल अंबानी पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई लगातार जारी है। आज इस कार्रवाई का तीसरा दिन है। तीसरे दिन भी अनिल अंबानी के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई हो रही है। मुंबई में अनिल अंबानी के दफ्तर में इस वक्त ED की टीम लगातार जांच कर रही है। ED के अफसर मौजूद हैं और कार्रवाई कर रहे हैं। दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। अनिल अंबानी के मुंबई में मौजूद दफ्तर में ED की टीम जांच पड़ताल कर रही है। आज भी अनिल अंबानी के ठिकानों पर रेड मारी गई है। कई दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। पूछताछ भी हो रही है। यह कार्रवाई आज भी तीसरे दिन जारी है। कई ऐसे ठिकाने हैं जहां इस वक्त ED की टीम मुंबई में मौजूद है। जांच में आगे क्या खुलासे होते हैं, इस पर नजर रहेगी।