ED Raids: Ranchi-Delhi में 9 ठिकानों पर एक्शन, करोड़ों के Land Scam का खुलासा!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 23 Sep 2025 11:18 AM (IST)
रांची और दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नौ जगहों पर छापेमारी की है. यह कार्रवाई रांची के कांकेर ब्लॉक से जुड़े एक जमीन घोटाले के मामले में की गई है. ED ने साल 2024 में इस मामले में PMLA के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की थी. जांच में सामने आया है कि कमलेश कुमार और उनके साथियों ने सर्किल ऑफिसर्स के साथ मिलकर फर्जी कागजात तैयार किए और अवैध तरीके से जमीन बेच डाली. इस जमीन घोटाले से करोड़ों रुपए की अवैध कमाई का मामला सामने आया है. आज की छापेमारी उन जगहों पर हो रही है जो कमलेश कुमार के मुख्य सहयोगी माने जा रहे बी.के. सिंह और उनसे जुड़े लोगों के घर और दफ्तर हैं. ED इस मामले में आगे की जांच कर रही है.