Mithi Nadi घोटाला मामले में ED की जांच तेज, केतन कदम के घर पहुंची टीम | ABP News
एबीपी न्यूज़ टीवी | 06 Jun 2025 06:23 PM (IST)
मिठी नदी सफाई घोटाला मामले में अब ईडी ने जांच करना शुरू किया है। आज सुबह ईडी के 8 अधिकारी वरली स्थित लोटस कोर्ट इमारत में रहने वाले केतन कदम के घर पर पहुंचे हैं। केतन कदम यह वही शक्स है जिसके घर पर मुंबई पुलिस के इकॉनॉमिक ऑफेन्स विंग ने कुछ दिन पहले कारवाई की थी और उसे अरेस्ट भी किया था। फिलाल कदम अभी भी जेल में है। उसका बेल एप्लिकेशन भी कोर्ट ने खारीज किया है। इसी केतन कदम और अभिनेता दिनो मोरया इनका कोइ कनेक्शन है क्या यह जाँच करने के लिए पुलिस ने मोऱया को भी पुलिस थाने मे बुलाया था। आज सुबह से अभिनेता दिनो मोरया के घर पर भी ईडी के अधिकारी जांच कर रहे है...