EC Visit Bihar: चुनाव की हलचल तेज, CEC Gyanesh Kumar Patna में
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 04 Oct 2025 07:38 AM (IST)
बिहार चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के नेतृत्व में चुनाव आयोग की टीम दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंच चुकी है। टीम सुबह 10 बजे से राजनीतिक दलों के साथ बैठक करेगी और दोपहर 12:30 बजे अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक होगी। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य आगामी चुनावों की तैयारियों की समीक्षा करना है। चुनाव आयोग बिहार में आगामी चुनावों की तैयारियों का जायजा ले रहा है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार सभी संबंधित पक्षों से मिलकर चुनाव प्रक्रिया को सुचारु और निष्पक्ष बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे। इस दौरे के बाद चुनाव की तारीखों की घोषणा होने की संभावना है, जिससे राज्य में चुनावी सरगर्मियां और बढ़ जाएंगी। यह दौरा चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है।