Yamuna के पानी पर दिए बयान पर EC ने केजरीवाल से मांगा जवाब, सफाई से संतुष्ट नहीं | Delhi Election |ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 30 Jan 2025 03:30 PM (IST)
ABP News TV | Yamuna के पानी पर दिए बयान पर EC ने केजरीवाल से मांगा जवाब, सफाई से संतुष्ट नहीं |
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा यमुना के पानी को लेकर दिए गए बयान पर चुनाव आयोग (EC) ने गंभीरता से प्रतिक्रिया दी है...चुनाव आयोग ने केजरीवाल से इस बयान पर स्पष्टीकरण मांगा, क्योंकि उन्हें ऐसा लगता है कि यह बयान वोटरों को प्रभावित करने के उद्देश्य से दिया गया था, जो चुनावी प्रक्रिया में हस्तक्षेप कर सकता है...
केजरीवाल ने सफाई दी कि उनका बयान किसी तरह से चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए नहीं था, बल्कि उन्होंने यमुना के पानी की स्थिति को लेकर अपनी चिंता जताई थी...