EC Hearing: आदेश पर सस्पेंस, सुनवाई जारी
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 10 Jul 2025 02:06 PM (IST)
एक महत्वपूर्ण मामले में अदालत में सुनवाई चल रही है. इस सुनवाई के दौरान सबसे पहले यह तय किया जाना है कि क्या इस प्रक्रिया को रोका जाए. किसी भी बात की वैधानिकता या अवैधानिकता पर इतनी जल्दी कोई फैसला नहीं हो सकता है. जजों ने सुनवाई के बीच में यह भी स्पष्ट किया कि यदि याचिकाकर्ता पक्ष के वकील अपनी बात को अनावश्यक रूप से लंबा खींचेंगे, तो वे अगले सप्ताह ही सुनवाई करेंगे. इस बात की पूरी संभावना है कि आज सुनवाई पूरी हो जाएगी, लेकिन यह नहीं कहा जा सकता कि आदेश आज ही आएगा. एक अज्ञात व्यक्ति ने कहा, "मैं ये मानता हूँ कि आज सुनवाई संभव पूरी हो जाएगी लेकिन आदेश आज ही आएगा ये नहीं देख सकते।" याचिकाकर्ताओं के वकील अपनी दलीलें और तर्क अदालत के सामने रख चुके हैं. अब चुनाव आयोग की तरफ से वकील अपने तर्क अदालत के सामने रखेंगे. दोपहर 2:00 बजे से इस मामले को लेकर सुनवाई एक बार फिर जारी रहेगी.