EC Affidavit: संसद में हंगामा, 'घुसपैठियों' पर EC का बड़ा खुलासा
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 23 Jul 2025 12:26 PM (IST)
लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. विपक्ष के जोरदार हंगामे के कारण यह स्थगन हुआ. इस दौरान, सदन में एक सदस्य ने चुनाव आयोग द्वारा दिए गए 780 पन्नों के हलफनामे का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि इस हलफनामे में किसी भी विदेशी, नेपाली, बांग्लादेशी या म्यांमार के घुसपैठियों का कोई जिक्र नहीं है. सदस्य ने कहा, "जब इलेक्शन कमीशन नहीं मान रहा है कि कोई घुसपैठिया नहीं है कोई भी..." उन्होंने यह भी बताया कि बीजेपी के पंजीकृत बीएलए ने कभी भी विदेशी नागरिक के मामले चुनाव आयोग के सामने नहीं उठाए. चर्चा के दौरान, पूर्व की सरकारों के कार्यकाल और वर्तमान में किए गए विकास कार्यों पर भी बात हुई. महिलाओं के लिए 2006 से 50% आरक्षण शुरू करने और मुस्लिम समुदाय के लिए किए गए कार्यों का उल्लेख किया गया. केंद्र सरकार द्वारा बिहार को दी जा रही मदद और पटना में कानून-व्यवस्था में आए सुधार पर भी प्रकाश डाला गया. सदस्य ने चुनाव लड़ने और शांति बनाए रखने की अपील की.