मुर्गा, बकरी, मछली की बजाय बीफ ज्यादा खाएं- BJP के बड़े नेता का बयान
ABP News Bureau | 31 Jul 2021 10:20 PM (IST)
मेघाल सरकार में बीजेपी के मंत्री सनबोर शुलई ने लोगों से मुर्गे, भेड़, मछली या बकरे का मांस खाने की बजाए ज्यादा से ज्यादा बीफ खाने को कहा है. शुलई के मुताबिक देश में हर कोई अपनी पसंद का खाना खाने के लिए स्वतंत्र है.