Earthquake in Delhi-NCR: सुबह 9:04 पर लगे भूकंप के झटके, Haryana का Jhajjar केंद्र
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 10 Jul 2025 09:58 AM (IST)
आज सुबह 9:04 पर Delhi-NCR में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों की तीव्रता Richter scale पर 4.4 मापी गई है। भूकंप का केंद्र Haryana के Jhajjar में जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई पर बताया जा रहा है। इन झटकों का असर Delhi, Haryana, Punjab, Western Uttar Pradesh और Rajasthan के कुछ इलाकों में महसूस किया गया। Delhi Seismic Zone Four में आती है, जो इसे भूकंप के लिहाज़ से बेहद संवेदनशील बनाता है। लोगों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्हें तेज झटके महसूस हुए और वे डर गए। कुछ लोगों ने कहा कि उन्हें ऐसा लगा जैसे कोई दुकान को हिला रहा हो, जबकि ऊंची इमारतों में रहने वालों ने झटकों को ज्यादा तीव्रता से महसूस किया। Delhi-NCR में मानसून की बारिश के बीच भूकंप के इन झटकों ने लोगों में दहशत पैदा कर दी। Gurugram, Sonipat, Panipat, Meerut, Shamli, Hapur, Jind और Bahadurgarh जैसे इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। यह घटना Delhi और Jhajjar के बीच महज 51 किलोमीटर की दूरी पर हुई। भूकंप के बाद लोगों में डर और दहशत का माहौल देखा गया।