ग्रहण के बाद भूकंप..संयोग या कुदरत का प्रयोग । Earthquake After Chandra Grahan
ABP News Bureau | 09 Nov 2022 09:28 PM (IST)
पहले सूर्य ग्रहण फिर चंद्र ग्रहण और फिर भूकंप। इस भूकंप का एपिसेंटर तो नेपाल में निकला लेकिन धरती हिंदुस्तान की भी हिली। तो सवाल उठ रहा है कि ये महज संयोग है या ग्रहण और भूकंप पर कुदरत का कोई प्रयोग है। हमारी इस सुपर एक्सक्लुसिव रिपोर्ट में आप देखेंगे कि कैसे डेढ़ हजार साल पहले से हमारी धार्मिक पुस्तकों में लिखा है कि ग्रहण का भूकंप से कैसा रिश्ता है।