Dwarka Murder: 'स्लीपिंग पिल्स', 'शॉक' से मौत? मर्डर केस दर्ज!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 19 Jul 2025 01:58 PM (IST)
द्वारका में एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। 13 तारीख को मातारूप रानी मगह हॉस्पिटल से पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति को ब्रॉड डेड लाया गया है, जिसकी मौत इलेक्ट्रिक शॉक से बताई जा रही है। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शव को दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। हालांकि, परिवार के सदस्यों ने पोस्टमॉर्टम न कराने का अनुरोध किया था, लेकिन पुलिस ने इसे प्राकृतिक मौत न मानते हुए पोस्टमॉर्टम कराया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट अभी प्रतीक्षित है। 13 तारीख के बाद 14 और 15 तारीख के बीच कुछ ऐसे तथ्य सामने आए, जिससे मृतक करन देव के भाई को उसकी भाभी और चाचा के लड़के के बीच कुछ चैट्स मिलीं। इन चैट्स में स्लीपिंग पिल्स और शॉक देने की बात की जा रही थी। इसके आधार पर करन देव के भाई ने पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मर्डर और क्रिमिनल कॉन्स्प्रेंसी का केस दर्ज किया है। मौके पर क्राइम टीम ने भी विजिट की है और मिले एविडेंस के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू हो गई है।