DUSU Elections: 2.75 लाख छात्र करेंगे वोट, ABVP-NSUI में मुख्य टक्कर
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 18 Sep 2025 08:34 AM (IST)
आज दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) का चुनाव हो रहा है. यह चुनाव देश के सबसे बड़े छात्र चुनावों में से एक है, जिसमें 2,75,000 से अधिक छात्र अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान प्रक्रिया दो पटरियों में संपन्न होगी. दिन की कक्षाओं के छात्रों के लिए सुबह 8:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक वोटिंग का समय निर्धारित किया गया है. वहीं, शाम की कक्षाओं के छात्रों के लिए दोपहर 3:00 बजे से शाम 7:30 बजे तक मतदान होगा. इन चुनावों की मतगणना कल 19 सितंबर को की जाएगी. इस चुनाव में मुख्य टक्कर ABVP और NSUI के बीच मानी जा रही है. एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में, चुनाव से ठीक पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने विजय घोषित होने वाले उम्मीदवारों के द्वारा विजय जुलूस निकालने पर रोक लगा दी है. यह निर्णय चुनाव के बाद संभावित अव्यवस्था को रोकने के उद्देश्य से लिया गया है.