DUSU Election Results: ABVP की बड़ी जीत, 3 पदों पर लहराया परचम, NSUI को लगा तगड़ा झटका
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 19 Sep 2025 06:46 PM (IST)
दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन (DUSU) चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं। कुल चार पदों में से तीन पर ABVP के उम्मीदवारों को बड़ी जीत मिली है। ABVP के आर्यन मान ने अध्यक्ष पद पर NSUI की नंदिता चौधरी को हराया। उपाध्यक्ष का पद NSUI के खाते में गया है, जहाँ NSUI के राहुल झासला ने ABVP के गोविंद तंवर को मात दी। सचिव पद पर ABVP के कुणाल चौधरी ने NSUI के कबीर को हराया, और संयुक्त सचिव पद पर भी ABVP की दीपिका झा ने NSUI के लव कुश बढ़ाना को मात दी। इस जीत के बाद एक वक्ता ने कहा, "दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों ने विद्यार्थी परिषद पर विश्वास जताया है और यह तय कर लिया था कि हमारा देश जाति के आधार पर धर्म के आधार पर हम विभाजन नहीं करेंगे।" ABVP ने चार मुख्य पदों में से तीन पर अपनी जीत दर्ज की है, जबकि NSUI को सिर्फ एक उपाध्यक्ष पद से संतोष करना पड़ा। मतगणना के दौरान दिल्ली यूनिवर्सिटी में छात्रों की बड़ी संख्या देखने को मिली।