Dussehra: देश में विजय पर्व की धूम, Delhi में बारिश का खलल! Vijayadashami 2025
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 02 Oct 2025 08:02 PM (IST)
पूरे देश में विजयादशमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है, जिसे दशहरा भी कहते हैं. यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है, यह संदेश देता है कि बुराई चाहे कितने भी समय के लिए हावी रहे, अंततः जीत सच्चाई और अच्छाई की ही होती है. कई जगहों पर रावण दहन शुरू हो चुका है, जबकि कुछ स्थानों पर तैयारियां अंतिम दौर में हैं. दिल्ली में लगातार बारिश के कारण पर्व की रौनक फीकी पड़ गई है. पीतमपुरा में श्री केशव रामलीला समिति में गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम बारिश से प्रभावित हुआ, वहीं तेज बारिश के चलते रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतले गिर गए. हालांकि, दिल्ली के लव कुश रामलीला में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी कार्यक्रम में शामिल हुईं. जम्मू और देहरादून में रावण दहन हो चुका है, जबकि लखनऊ के ऐशबाग रामलीला ग्राउंड में रावण दहन 9 बजे होगा, जिसका संदेश विदेशी निर्भरता, नक्सलवाद और जातिवाद के समूल नाश का है. कश्मीर में भी रावण दहन का सिलसिला शुरू हो चुका है, जहाँ बड़ी संख्या में लोग इस भव्य आयोजन को देखने पहुंचे हैं.