UK Terror Attack: कार से कुचला शख्स, पुलिस ने संदिग्ध को मारी गोली, PM Starmer ने छोड़ी Denmark यात्रा
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 03 Oct 2025 01:14 AM (IST)
आज देश भर में दशहरा पर्व मनाया गया. इस अवसर पर रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले जलाए गए. दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू श्री धार्मिक समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुईं. रांची, पटना, शिमला, इंदौर और पंचकूला सहित विभिन्न शहरों में भी रावण दहन के कार्यक्रम आयोजित किए गए. कई स्थानों पर बारिश के बावजूद लोगों ने इस पारंपरिक उत्सव में भाग लिया. यह पर्व असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है. वहीं, ब्रिटेन में एक कार भीड़ की ओर बढ़ी और उसने एक व्यक्ति को कुचल दिया. इस घटना के बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध को गोली मार दी. मामले की गंभीरता के कारण ब्रिटिश प्रधानमंत्री स्टारमर ने अपनी डेनमार्क यात्रा बीच में ही रद्द कर दी और तुरंत लंदन लौट आए. इस घटना ने शहर में तनाव बढ़ा दिया है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और संदिग्ध के बारे में जानकारी जुटा रही है. प्रधानमंत्री के अचानक लौटने से घटना की संवेदनशीलता बढ़ गई है. सुरक्षा एजेंसियां स्थिति पर कड़ी नजर रख रही हैं.