'UP में SP के शासन में जीवन हो या जमीन कब छिन जाए कुछ पता नहीं होता था': PM Modi In Mirzapur
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 26 May 2024 03:29 PM (IST)
ABP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कानून व्यवस्था और समाजवादी पार्टी का छत्तीस का आंकड़ा है। जो आतंकी पकड़े जाते थे, उनको भी ये सपा वाले छोड़ देते थे। जो पुलिस अफसर इसमें आनाकानी करता था, सपा सरकार उसे सस्पेंड कर देती थी। इन्होंने पूरे यूपी को, पूर्वांचल को माफिया का सुरक्षित ठिकाना बना दिया था। जीवन हो या जमीन, कब छिन जाए कोई नहीं जानता था और सपा सरकार में माफिया को भी वोटबैंक के हिसाब से देखा जाता था।"..... इसी बीच देश में चुनावी माहौल काफी गरमाया हुआ है.... पक्ष - विपक्ष के नेताओं के बयानबाजी का सिलसिला भी लगातार जारी है....पक्ष - विपक्ष एक दूसरे को लेकर एक दूसरे पर काफी ज्यादा हमलावर भी नजर आ रहे हैं...