Avika Gor Mehndi: ABP News पर Avika की मेहंदी, माँ ने कहा- 'रंग गहरा होगा'!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 29 Sep 2025 04:18 PM (IST)
देश भर में दुर्गा पूजा का उत्सव मनाया जा रहा है. महा सप्तमी के दिन, नोएडा के सेक्टर 62 स्थित एक सार्वजनिक पूजा पंडाल में भक्त एकत्रित हुए. श्रद्धालु माँ दुर्गा के दर्शन और आशीर्वाद के लिए यहाँ आते हैं. कई लोग इस दौरान उपवास रखते हैं, फिर भी वे पंडाल में आकर सभी को माता प्रसाद वितरित करते हैं. अष्टमी और नवमी के लिए 400 प्रसाद पैकेट्स तैयार किए जा रहे हैं, जिसकी तैयारी में लगभग चार घंटे का समय लगता है. यह उत्सव भक्तों और माँ दुर्गा के बीच के संबंध को दर्शाता है. आज की अन्य खबरों में, मुंबई में ABP News ने अभिनेत्री अविका की मेहंदी सेरेमनी को कवर किया. इस कवरेज के लिए अविका की माँ ने मीडिया और ABP News का आभार व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि मीडिया ने अविका को बचपन से ही सहयोग दिया है. अविका और विलिएन की मेहंदी के रंग की बात करते हुए, माँ ने अविका को 'डाउन टू अर्थ' बताया. उन्होंने यह भी कहा कि अविका पिछले 6 साल से उनके साथ रह रही है. पिया धावड़े की इस रिपोर्ट में अविका और विलिएन के रिश्ते को दर्शाया गया.