Dumka की बेटी को आग लगा दी गई और Hemant Soren के विधायक रिजॉर्ट में हैं
ABP News Bureau | 31 Aug 2022 07:00 PM (IST)
जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछा जाता है तो दलील देते हैं कि विधायकों के टूटने का डर है इसलिए रायपुर भेजा गया है...लेकिन सवाल ये है कि जब झारखंड में आपकी सरकार है, आपकी पुलिस है तो फिर उन्हें किस बात का डर सता रहा है...ये सवाल सिर्फ़ हमारा नहीं है बल्कि JMM के विधायक लोबिन हेम्ब्रम भी रायपुर टूर पर सवाल उठा रहे हैं